Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- में दर्दनाक सड़क हादसा, जहानीखेडा दवा लेने जा रही महिला के पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर#


#हरदोई:- पिहानी- में दर्दनाक सड़क हादसा, जहानीखेडा दवा लेने जा रही महिला के पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर#

#हरदोई: पिहानी- कोतवाली क्षेत्र के जहानी खेड़ा चौकी के अंतर्गत मनिकापुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रेलवे क्रॉसिंग पास तेज रफ्तार ट्रक  बाइक सवार  की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में गजुआखेडा निवासी रत्नेश पुत्र चंद्रभान उम्र 40 वर्ष सिर पर चोट आने से गंभीर रूप से घायल हो गए व पत्नी अंजू देवी का पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में भर्ती कराया जहां घायल रत्नेश को मृत  घोषित कर दिया गया व पत्नी अंजू देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया#

#बताया जा रहा है कि पति रत्नेश अपनी पत्नी की दवाई लेने जा रहा था। घटना बुधवार दोपहर की है। मनकापुर मोड निकट रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के निकट मोटरसाइकिल नंबर Up 31 BB 3523 एचएफ डीलक्स चालक रत्नेश कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र चंद्रभान निवासी गजवा खेड़ा थाना पिहानी (हरदोई) अपनी पत्नी अंजू देवी के साथ दवा दिलाने जहानीखेड़ा जा रहे थे।  ट्रक नंबर UP23 T 3115 टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार के घायल हो जाने की सूचना  स्थानीय पुलिस को दी गई। पिहानी पुलिस द्वारा CHCपिहानी उपचार के लिए भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा रत्नेश कुमार को मृत घोषित कर दिया जिसकी पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम भिजवा दिया गया है। ट्रक पुलिस अभिरक्षा में है#

No comments