#हरदोई:- नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कभी भी अपना वातानाकुलित चेंबर छोड़कर हरदोई के 26 वार्डों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने नहीं निकलते हैं#
#हरदोई:- नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कभी भी अपना वातानाकुलित चेंबर छोड़कर हरदोई के 26 वार्डों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने नहीं निकलते हैं#
#अधिशासी अधिकारी को यह भी नहीं मालूम होगा की हरदोई नगर के 26 वार्ड में कितने मोहल्ले लगते हैं और इन मोहल्ले में कौन-कौन सी प्रमुख गलियां हैं जहां पर कूड़े , नाला व नालियों में सिल्ट का अंबार जमा रहता है, जहां पर सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत होती है#
#नगर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था का संपूर्ण दायित्व व निगरानी का जिम्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के कंधों पर रहता है और उनको ही निरंतर इसकी मॉनिटरिंग करते रहना चाहिए साथ ही समय-समय पर निरीक्षण भी करते रहना चाहिए#
#किंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है की अधिशासी अधिकारी को उपरोक्त कार्य में कोई रुचि ही नहीं है#
#अगर अधिशासी अधिकारी महोदय हरदोई नगर के सभी 26वार्डों की सफाई व्यवस्था का नियमित रूप से रोस्टर के हिसाब से भी निरीक्षण करते रहें तो वास्तव में सफाई व्यवस्था न सिर्फ चुस्त दुरुस्त होगी बल्कि वह स्वयं भी नगर वासियों के प्रशंसा का पात्र बन सकते हैं#
#लेकिन उनकी यह जिम्मेदारी नगर पालिका के अध्यक्ष मधुर औरविनम्र स्वभाव के धनी सुखसागर मिश्रा मधुर जी व वार्डों के सम्मानित सभासदगढ़ उठते रहते हैं, और वही भाग दौड़कर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को कभी डांटते हैं तो कभी पुचकार कर अपने-अपने वार्डों की सफाई व्यवस्था निरंतर ठीक कराते हुए दिखाई पड़ते हैं#
#इन सब के बावजूद भी स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 में अमृत योजना में हरदोई वासियों को अमृत से सराबोर कर हरदोई नगर पालिका द्वारा लखनऊ मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो उसके लिए नगर पालिका के अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर, सम्मानित सभासद गण ,नगर पालिका के सभी अधिकारी, कर्मचारी व सफाई कर्मियों को बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभ कामनाएं#
No comments