#हरदोई:- पिहानी- ने स्वच्छता में रच दिया इतिहास, स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका पिहानी जिले में प्रथम, प्रदेश में पांचवा स्थान#
#हरदोई:- पिहानी- ने स्वच्छता में रच दिया इतिहास, स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका पिहानी जिले में प्रथम, प्रदेश में पांचवा स्थान#
#हरदोई: अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की कड़ी मेहनत के चलते नगर पालिका ने हासिल किया जिले में प्रथम स्थान#
#स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणामों में हरदोई जिले में पिहानी नगर पालिका नेप्रथम स्थान वह प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त कर कस्बे का सम्मान बढ़ाया है। प्रथम स्थान मिलने पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने स्वच्छता विभाग, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की। ईओ ने बताया कि#
#सर्वेक्षण 2023 कुल स्कोर- 3704, स्टेट रैंकिंग-210, नेशनल रैंकिंग-1442 व सर्वेक्षण 2024कुल स्कोर- 8520, स्टेट रैंकिंग-75, नेशनल रैंकिंग-204 प्राप्त हुआ है। स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक सहभागिता, नवाचार और सतत विकास के विभिन्न मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस बार नगर पालिका ने यह मुकाम हासिल किया। ईओ ने सभासदों, नगरवासियों, निकाय के कर्मचारियों, सफाईकर्मियों और सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि यह सफलता सबकी मेहनत, समर्पण और जागरूकता का परिणाम है।बताया कि पिहानी में कचरा पृथक्करण, घर-घर से कचरा संग्रहण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जनजागरूकता अभियानों, तकनीकी नवाचारों को प्राथमिकता दी गई। इसके सकारात्मक परिणाम इस सर्वेक्षण में देखने को मिले। इस सफलता में सबसे बड़ी भूमिका शहर के सफाई मित्रों और कर्मियों ने निभाई है। क्योकि उन्होंने कड़ी मेहनत और निष्ठा से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में दिन-रात एक किया। ईओ ने साफ कहा कि इस गौरवपूर्ण रैंकिंग का असली श्रेय उन लोगों को जाता है, जो चुपचाप और समर्पित भाव से हर सुबह सड़कों, गलियों और मोहल्लों को चमकाते हैं इन्हीं की बदौलत नगर पालिका ने पहला स्थान प्राप्त किया। नगर पालिका के सफाई नायक विजय कुमार, सफाई यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार रामकिशन आदी सफाई नायकों ने भी स्वच्छता में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखें#
No comments