#लखनऊ:- अब कोई स्कूल बंद नहीं होगा, न ही कोई पद समाप्त किया जाएगा/ 31 जुलाई- लोक भवन प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी का ऐलान#
#लखनऊ:- अब कोई स्कूल बंद नहीं होगा, न ही कोई पद समाप्त किया जाएगा/ 31 जुलाई- लोक भवन प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी का ऐलान#
#लखनऊ: स्कूल मर्जर नहीं, ‘पेयरिंग’ है. कोई स्कूल बंद नहीं होगा, 01 किमी से अधिक दूरी वाले स्कूलों को पेयरिंग से बाहर रखा गया है. सरकार ने फैसला बदला। 50 या अधिक छात्रों वाले स्कूलों में मर्जिंग नहीं होगी, जहां छात्रों की संख्या बढ़ेगी, वहां पुराने भवन में फिर से कक्षाएं चलेंगी, रिक्त स्कूल भवनों में आंगनबाड़ी और बालवाटिकाएं संचालित होंगी, 50 छात्रों वाले स्कूलों में तीन शिक्षक अनिवार्य होंगे। फीडबैक के बाद सरकार ने फैसले में बदलाव किए#
No comments