#हरदोई:- कांग्रेस नेता की कुर्क गैस एजेंसी से 600 गैस सिलिंडर चोरी#
#हरदोई:- कांग्रेस नेता की कुर्क गैस एजेंसी से 600 गैस सिलिंडर चोरी#
#हरदोई: कांग्रेस नेता सुभाष पाल की कुर्क की जा चुकी फतियापुर गैस एजेंसी के सीज गोदाम से लगभग 600 गैस सिलिंडर चोरी हो गए हैं। यह संपत्ति कोर्ट के आदेश पर 2021 में कुर्क की गई थी और गोदाम की जिम्मेदारी प्रशासन को सौंपी गई थी। गौरतलब है कि 7 जून 2021 को तत्कालीन जिलाधिकारी ने सुभाष पाल और उनके भाई सुधीर पाल की संपत्तियां धारा 14(1) के तहत जब्त करने का आदेश दिया था। इसके तहत भारत गैस फतियापुर सहित कई संपत्तियों को सीज किया गया था। उस वक्त गोदाम में 1163 सिलिंडर दर्ज थे, जिनमें 657 भरे और 486 खाली थे#
#सुधीर पाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि गोदाम से 500 से 600 सिलिंडर गायब हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें गोदाम के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा, जिससे स्थिति को लेकर संदेह गहराया है। 26 जुलाई 2025 को नायब तहसीलदार सुरसा की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सदर ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। थाना सुरसा में धारा 305E BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है और जल्द ही सत्यापन कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सुरसा पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है#
No comments