Breaking News

#हरियाणा:- परीक्षा केंद्र पर गूँजी किलकारी, मिठाइयों संग मनाया गया नए जीवन का स्वागत#


#हरियाणा:- परीक्षा केंद्र पर गूँजी किलकारी, मिठाइयों संग मनाया गया नए जीवन का स्वागत#

#सीईटी परीक्षा के दौरान मूक-बधिर महिला ने दिया बेटे को जन्म, पिता बना परीक्षार्थी पति#

#जीवन कभी-कभी ऐसे पल ले आता है जो भावनाओं से भर देते हैं। हरियाणा में जींद के सिला खेड़ी गांव से आए मूक-बधिर दंपति अजय और मोनिका रविवार को CET परीक्षा देने के लिए जींद के एक परीक्षा केंद्र पर पहुँचे थे। लेकिन परीक्षा के दौरान हुआ ऐसा चमत्कारिक मोड़, जिसने सबको भावुक कर दिया। परीक्षा के दौरान मोनिका को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन बोल और सुन नहीं पाने के कारण वह अपने पति अजय को कुछ भी नहीं बता सकीं। वहां मौजूद लोगों ने स्थिति को समझते हुए मोनिका को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया#

#जब कुछ देर बाद अजय को इशारों के ज़रिए पिता बनने की खबर मिली, तो वह ख़ुशी से झूम उठे। परीक्षा केंद्र के बाहर ही उन्होंने पुलिसकर्मियों, अभ्यर्थियों और स्टाफ के साथ मिठाइयाँ बाँटीं, और इस अनमोल क्षण को सभी के साथ साझा किया।परिजनों ने बताया, "अजय और मोनिका दोनों अपने भविष्य को लेकर बेहद मेहनती हैं, और यह दिन उनके लिए दोहरी खुशखबरी लेकर आया – एक ओर परीक्षा, दूसरी ओर एक नए जीवन की शुरुआत।" इस खबर ने पूरे राज्य ही नहीं, देशभर के लोगों का दिल छू लिया है। यह सिर्फ एक बच्चे का जन्म नहीं था, बल्कि संघर्ष, प्रेम और उम्मीद की खूबसूरत कहानी भी थी। हम इस नवजात शिशु और उसके माता-पिता को ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं#

No comments