Breaking News

#हरदोई:- 7 चोरी की बाइक समेत अंतरजनपदीय 5 शातिर चोर गिरफ्तार#


#हरदोई:- 7 चोरी की बाइक समेत अंतरजनपदीय 5 शातिर चोर गिरफ्तार#

#हरदोई: की शाहाबाद पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शाहाबाद पुलिस टीम ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न जिलों से चोरी की गई कुल 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं#

#गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में#

#गोलू पुत्र शिवशंकर (निवासी ग्राम ढीगुरपुर असलानी, थाना रोजा, शाहजहाँपुर#

#अश्वनी पुत्र भोजराज (नगलीशेख, थाना नौगवा शादात, अमरोहा#

#रोहित कुमार पुत्र प्रेमपाल (ग्राम सैतान सिंह नगला, थाना करहल, मैनपुरी#

#कृष्णा ठाकुर पुत्र परविन्दर (याम नन्दगांव, कोतवाली शहर, एटा#

#सत्यम पुत्र बाबूलाल (ग्राम जनकपुर, थाना मेजा, प्रयागराज) शामिल हैं#

#पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा#

#पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी 2025 को थाना मझिला क्षेत्र के ग्राम पलियादेव से हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP 30 BQ 8819) चोरी की गई थी, जिस पर मझिला थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त इन लोगों ने शाहजहाँपुर, गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भी मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की है#

#बरामद मोटरसाइकिलें

हीरो स्प्लेंडर प्लस – UP 30 BQ 8819

पैशन प्रो – UP 27 P 6770

टीवीएस राइडर – UP 16 EA 3718

हीरो स्प्लेंडर प्लस – UP 16 CZ 6227

बजाज पल्सर – UP 16 EM 4390

हीरो स्प्लेंडर प्लस – (बिना नंबर प्लेट)

हीरो स्प्लेंडर प्लस – (बिना नंबर प्लेट)

इन सभी चोरी की गई बाइकों की बरामदगी के आधार पर थाना शाहाबाद में मुकदमा संख्या 463/25, धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है#

#इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली शाहाबाद पुलिस टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, लाखन सिंह, राकेश कुमार, हरदीप कुमार, वरुण शुक्ला, तथा कांस्टेबल नितिन तोमर, गुंजन गिल, मोहित खोखर, उमेश शर्मा, इरफान, और मंगेश प्रजापति शामिल थे#

#पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरी टीम को इस सफलता पर बधाई दी है और आमजन से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है#

No comments