Breaking News

#हरदोई:- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर गोष्ठी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन#


#हरदोई:- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर गोष्ठी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन#

#हरदोई: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत , हरदोई ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के तत्वावधान में नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के सहयोग से जागरूकता गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा ने उपस्थित युवाओं को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनकाल और देश के प्रति योगदान के विषय में विस्तार से बताया । बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के संस्थापक मनोज राठौर द्वारा भारत के महान शिक्षाविद् और विचारक के विषय में युवाओं की जागरुकता पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के युवाओं को महापुरुषों के योगदान को पढ़ना और जानना बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्य एवं हिंदी कवि रामकिशोर "मस्ताना" द्वारा भी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि ऐसे अवसरों पर युवाओं को आगे आकर महापुरुषों के विषय में अपने विचार रखने और सुनने चाहिए। समिति सदस्य गगन तिवारी ने भी इस अवसर पर युवाओं को संबोधित किया। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें युवाओं ने उत्सुकता से भाग लिया, परिणामों की घोषणा कल की जाएगी#

No comments