Breaking News

#हरदोई:- जन सुनवाई कलेक्ट्रेट जन सुनवाई में प्राप्त हुईं 98 शिकायतें जन सुनवाई में आने वाले शिकायतकर्ता अपना आधार कार्ड लेकर आएं/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- जन सुनवाई कलेक्ट्रेट जन सुनवाई में प्राप्त हुईं 98 शिकायतें जन सुनवाई में आने वाले शिकायतकर्ता अपना आधार कार्ड लेकर आएं/ जिलाधिकारी#

#हरदोई: जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आम जन की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। आज जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों की संख्या 98 रही। जन सुनवाई के दौरान पात्र लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन से आच्छादित कराया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए। आज कुल 07 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बने। इस प्रकार अब तक जिलाधिकारी अनुनय झा की जन सुनवाई के दौरान कुल 148 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने यह भी अपील की कि जन सुनवाई में आने वाले लोग अपना आधार कार्ड लेकर आएं ताकि उनको पात्रतानुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित कराया जा सके।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चकरोड पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये। अंश निर्धारण व पैमाइश के प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। तारांकित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये। भूमि विवाद के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। अविवादित वरासत के प्रकरणों में देरी न की जाये। गुरुदयाल नाम के एक व्यक्ति का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया। एक महिला उमा देवी के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र दो दिन में जारी करने के निर्देश उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम को दिए। रामचंद्र नाम के एक व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र बनवाकर उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन से आच्छादित करवाने के निर्देश दिए। उनका आयुष्मान कार्ड भी मौके पर बनवाया गया। जिलाधिकारी ने रामचंद्र का किसान सम्मान निधि का भी आवेदन करवाने के निर्देश दिए। निशा नाम की एक बच्ची ने बताया कि उसकी माँ की तबियत काफ़ी ख़राब है और इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निशा के दो छोटे भाई बहनों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित करने को कहा। नंदिनी नाम की महिला, जिनके पति का हाल में देहांत हो चुका है, को पारिवारिक लाभ योजना से निर्धारित राशि दिलाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उनके बेटे को बाल सेवा योजना से आच्छादित कराया गया। जन सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी भूमिका राजबहादुर व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments