#हरदोई:- पर्यटन विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पर्यटन विभाग की बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। पर्यटन स्थलों पर मूलभूत नागरिक सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये। व्यय में वित्तीय नियमों का पूरा ध्यान रखा जाये। रसखान प्रेक्षागृह के जीर्णोद्वार का प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाये। अम्बेडकर पार्क का जिला योजना के अंतर्गत सुंदरीकरण कराया जाये।पूर्ण हो चुके कार्यों का सत्यापन करवाकर हैण्डओवर लिया जाये। संडीला के शीतला माता मंदिर में पूर्व निर्देश सुधार किये जाएं। अटल चौक के अवशेष कार्य पूर्ण न हो पाने जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगवाई जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments