#हरदोई:- लोकार्पण कोतवाली देहात की चहारदीवारी का हुआ लोकार्पण#
#हरदोई:- लोकार्पण कोतवाली देहात की चहारदीवारी का हुआ लोकार्पण#
#हरदोई: जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कोतवाली देहात में नवनिर्मित चारदीवारी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बावन धर्मेंद्र सिंह व खंड विकास अधिकारी बावन डॉ राम प्रकाश उपस्थित रहे। पुरोहित के मंत्रोच्चार के बीच चहारदीवारी का लोकार्पण किया गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व ब्लाक प्रमुख ने शिलापट का अनावरण किया। जिलाधिकारी ने कहा की चहारवारी के बन जाने से देहात कोतवाली को एक नया लुक मिला है तथा सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली की स्थिति बेहतर हुई है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा की चहारदीवारी के बन जाने से कोतवाली को एक नया स्वरूप मिला है। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुंदर चहारदीवारी के निर्माण के लिए ब्लॉक प्रमुख बावन व खंड विकास अधिकारी बावन को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में यदि किसी अन्य कोतवाली की चहारदीवारी अब तक नहीं बन पाई है तो उसको भी बनाने की कार्रवाई जल्द प्रारंभ की जाए। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा रवि प्रकाश व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments