Breaking News

#हरदोई:- दसवीं मोहर्रम से पहले कोतवाल विद्यासागर पाल ने देखा जुलूस के रास्तों का हाल#


#हरदोई:- दसवीं मोहर्रम से पहले कोतवाल विद्यासागर पाल ने देखा जुलूस के रास्तों का हाल#

#हरदोई: दसवीं मोहर्रम को लेकर कोतवाल विद्यासागर पालने कर्बला पहुंचकर बिजली, पानी तथा सफाई व्यवस्था देखी। साथ ही सभी को दिशा निर्देश भी दिए#

#हरदोई: कल रविवार आगामी 10 मोहर्रम को यौमे आशूरा मनाया जाएगा। इसके चलते कस्बे सहित क्षेत्र में ताजिया, ढाल सवारियां और नेजे निकालने के बाद देर रात कर्बला में सुपुर्द ए आब किया जाएगा। इसी सिलसिले कोतवाल विद्यासागर पाल ने पुलिस बल के साथ स्थित कर्बला पहुंचे और रास्ते में बिजली, पानी, सफाई के साथ ही जुलूस के रास्तों में पड़ने वाले तारों को भी देखा। कोतवाल विद्यासागर पाल ने कस्बे के कुछ इमामबाड़ों में भी जाकर आयोजकों से मिले और आगामी जुलूस के बारे में चर्चा की। साथ ही जुलूस के समय यातायात व्यवस्था डायवर्ट किए जाने की बातें भी सामने आ रही हैं। इस पर बाद में निर्णय लेने की बात कही#

No comments