Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- में विज्ञापन विज्ञापन के लिए होर्डिंग लगाने पर नगर पालिका वसूलेगी की टैक्स#


#हरदोई:- पिहानी- में विज्ञापन विज्ञापन के लिए होर्डिंग लगाने पर नगर पालिका वसूलेगी की टैक्स#

#हरदोई: पिहानी- नगर पालिका प्रशासन आमदनी बढ़ाने में जुट गया है। अब शहर में लगने वाले विज्ञापनों से आय प्राप्त करेगा। विज्ञापन लगाने वालों को नोटिस देकर शुल्क वसूल करेगा। इसके लिए मुख्य मार्ग पर शेड व फ्रेम भी लगाया जाएगा। यहां वकायदा बुकिग किए गए विज्ञापन पार्टियों से वार्षिक शुल्क तय करके प्रचार-प्रसार करने की अनुमति दी जाएगी। विज्ञापन लगाने वाले चार दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी कर दी गई है#

#पिहानी‌ नगर में भारी संख्या में संस्था, उत्पाद आदि के विषय में प्रचार प्रसार करने के लिए भारी संख्या में होर्डिंग व विज्ञापन लग रहें है। निजी संस्थानों द्वारा लगाएं गए विज्ञापनों पर अब नगर पालिका की पैनी नजर रहेगी। नगर क्षेत्र में लगने वाले एक-एक विज्ञापनों व प्रचार -प्रसार के लिए लगाए गए बैनर, होर्डिंग, ग्लोशाइन, एलइडी स्क्रीन आदि की बकायदा सूची तैयार की जाएगी। विज्ञापन के माध्यम से प्रचार करने वालों से शुल्क वसूला जाएगा। इसके लिए लगाए गए विज्ञापनों का फोटो भी खींचा जाएगा। शुल्क न जमा करने वालों की सामग्रह जब्त करके नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी#

--------------------------------------------

#हरदोई: पिहानी- नियमानुसार वसूला जाएगा शुल्क, नगर पालिका क्षेत्र में लगने वाले विज्ञापन पर नियमानुसार शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए मानक तय करके स्थान दिया जाएगा। जहां भी अवैध रुप से विज्ञापन लगाकर प्रचार-प्रसार मिलेगा ऐसे स्थानों से विज्ञापन हटवाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी#

#अमित कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पिहानी#

No comments