Breaking News

#लखीमपुर:- धौरहरा- तहसील इकाई के गठन को लेकर ग्रापए की बैठक संपन्न#


#लखीमपुर:- धौरहरा- तहसील इकाई के गठन को लेकर ग्रापए की बैठक संपन्न#


#लखीमपुर: धौरहरा तहसील में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सदस्यता अभियान को लेकर पत्रकारों के साथ बैठक हुई। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन धौरहरा तहसील के गठन को लेकर गहन चर्चा हुई और रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की धौरहरा तहसील इकाई के गठन का निर्णय लिया गया है। बैठक में संतोष पाण्डेय, प्रेम जायसवाल, दीपेंद्र मिश्रा, सरोज तिवारी, शरीफ अहमद, अरविंद अवस्थी, शोभित श्रीवास्तव, नवीन अग्रवाल शाहिद सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे#

No comments