Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- नगरपालिका बोर्ड की बैठक में आम लोगों को मिली राहत#


#हरदोई:- पिहानी- नगरपालिका बोर्ड की बैठक में आम लोगों को मिली राहत#

#भवन स्वामियों को मिलेगा नामांतरण शुल्क से छुटकारा" पूर्व में बने मकानो का प्रार्थना पत्र देकर कटेगा हाउस टैक्स, से बिना नक्शा पास नहीं बनेंगे मकान#

#हरदोई:- पिहानी- नगर पालिका परिषद की सभागार में बोर्ड की बैठक आहूत की गई। बोर्ड की बैठक बैठक में हुए निर्णयों से आम नागरिकों को लाभ मिलेगा। बैठक में चेयरपर्सन शाहीन बेगम व अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह के अलावा सभासद मौजूद रहे#

#बुधवार को बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि अभी तक पूर्व में बने मकान का हाउस टैक्स रसीद नहीं कटी थी। उन सभी नगर वासियों का प्रार्थना पत्र लेकर मकान का कर लगाकर रसीद काटी जाएगी। परंतु यह भी निर्णय लिया गया कि अब नए भवन बिना नक्शा पास किये हाउस टैक्स की रसीद नहीं दी जाएगी#

#बोर्ड की बैठक में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि एक समान नामांतरण शुल्क का शासनादेश जारी होने का फायदा कस्बे के भवन स्वामियों को मिलेगा। उन्हें एक फीसदी नामांतरण शुल्क से छुटकारा मिल जाएगा। वे उत्तराधिकारी के रूप में न्यूनतम 500 रुपये और नई संपत्ति खरीदने पर पालिका में अधिकतम 10,000 रुपये शुल्क देकर नामांतरण दाखिल-खारिज करा सकेंगे। स्थानीय सदन में अंगीकृत होते ही संशोधित नियम लागू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि डीएम सर्किल रेट के हिसाब से संपत्ति की कीमत का एक प्रतिशत नामांतरण शुल्क लेता था। कोई व्यक्ति एक करोड़ का भवन खरीदता था तो उसे नगर पालिका में इसका नामांतरण कराने के लिए एक लाख रुपये शुल्क जमा करना पड़ता था। विज्ञापन सहित अन्य शुल्क अलग से लिए जाते थे। यहां के लोगों ने न्यूनतम नामांतरण शुल्क लागू करने की मांग की थी। जनसामान्य की असुविधा को दूर करते हुए इसमें एकरूपता लाने के लिए शासनादेश जारी हुआ#

#नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी ने जुलाई 2024 से मार्च सन 2025 तक 9 माह का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कुल आमदनी 1547 34679 रुपया हुई। पिछला 86 22348 रुपया कुल 2409640 27 रुपया हुआ। जिसमें वह 9686 8219 144095 808 से पालिका के पास है#

No comments