#हरदोई:- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवा कौशल संबंधी योजनाओं पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम एवं पौधरोपण#
#हरदोई:- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवा कौशल संबंधी योजनाओं पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम एवं पौधरोपण#
#हरदोई: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से संजय गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज, अब्दुल्लानगर, पिहानी में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर युवा कौशल आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को विश्व युवा कौशल दिवस की जानकारी देते हुए उन्हें अपने अंदर पढ़ाई के साथ साथ कोई न कोई कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक मोहम्मद मोशिन खान द्वारा छात्र-छात्राओं को कौशल विकास मिशन के माध्यम से चलने वाली योजनाओं और कोर्सेज के विषय में विस्तार से बताया गया । बताया कि सरकार द्वारा युवा कौशल को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, हरदोई में संचालित कोर्सों का विस्तार से ब्यौरा देते हुए इनमें पंजीकृत होने की विधि भी बताई । हरदोई में आने वाली कपड़ा उद्योग इंडस्ट्री और मौजूदा समय में संडीला औद्योगिक क्षेत्र में कौशल युक्त युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पर विशेष प्रकाश डाला। इस अवसर पर मेरा युवा भारत एवं जिला गंगा समिति द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी कराया गया। पौधरोपण कार्यक्रम हेतु पधारे मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा जी द्वारा वृक्षारोपण माह पर युवाओं को संबोधित किया गया। प्रधानाचार्य अगम प्रकाश त्रिवेदी द्वारा सभी अधिकारियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन से मोहम्मद शरिक खान भी उपस्थित रहे#
No comments