Breaking News

#हरदोई:- बड़े हादसे के इंतजार में विद्युत विभाग, सड़क पर लगा पोल बनेगा बड़े हादसे का कारण#


#हरदोई:- बड़े हादसे के इंतजार में विद्युत विभाग, सड़क पर लगा पोल बनेगा बड़े हादसे का कारण#

#हरदोई: सड़क पर लगा ये विद्युत पोल किसी भी वक्त बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। सुरसा विद्युत उपकेंद्र के गांव इछनापुर में नई विद्युत लाइन स्थापित हुए कई साल हो गए, पर पुरानी लाइन के अनावश्यक लगे पोल जानलेवा साबित हो रहे हैं। कुछ पोल सड़क पर होने की वजह से अक्सर अँधेरे में नए राहगीर चुटहिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को हादसों से अवगत कराया और पोल को हटाए जाने की मांग की, पर विद्युत विभाग के अधिकारियों अनदेखा कर दिया। यह मार्ग नेशनल हाइवे #731 के, पचकोहरा से बिलग्राम रोड स्थित, गंगाएक्सप्रेसवे को जोड़ने का सबसे अहम मार्ग है, जिस कारण 24 घंटे इस मार्ग पर आवागमन अधिक रहता है#

No comments