#हरदोई:- साण्डी- नारायण संसार में भूपति भये अनेक मैं मेरी करते रहे ले न गए त्रण एक- बाबा रंगनाथ स्वामी#
#हरदोई:- साण्डी- नारायण संसार में भूपति भये अनेक मैं मेरी करते रहे ले न गए त्रण एक- बाबा रंगनाथ स्वामी#
#हरदोई:- साण्डी- बा नीमकरोरी पंचवटी आश्रम नौसहरा सांडी में बाबाजी के पौत्र डॉ०धनंजय शर्मा के जन्मदिन पर सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ विनय चालीस पाठ हवन कन्या भोज के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । इस संबंध में बाबा रंगनाथ स्वामी जी ने बताया कि हम सभी को जो मनुष्य शरीर मिला है । जिसे वेद शास्त्रों में अनमोल बताया गया है । क्योंकि मानव जीवन पुरुषार्थ अर्थात दूसरे की मदद करने के लिए है । दूसरे की मदद वही कर सकता है । जो त्यागी हो परिश्रमी हो जब अपनी मदद करने के लिए खुद मजबूत होगा वही दूसरे की मदद कर सकता है । बाबाजी ने बताया कि काया कंचन कामिनी के मिल जाने से मनुष्य सुखी नहीं रहता है । जब इन तीनों को प्राप्त कर लेने के बाद भी ईश्वर भक्ति पुरुषार्थ में लगा रहे उसी का जीवन जीवन है नहीं तो वो जीवन पशू से भी बदतर है । इस धरती पर इतिहास उन्हीं का लिखा गया जिन्होंने अपने को परहित में न्यौछावर कर दिया । उन्हीं की प्रतिमाएं हर चौराहे पर देखने को मिल सकती हैं । पुरुषार्थ खाली बैठकर स्वार्थी होकर जीने पर नहीं किया जा सकता है । पुरुषार्थ करने के लिए खुद को तप करके सिद्ध करना पड़ता है । तभी हम एक अच्छे इंसान बन सकते हैं । बाबाजी ने बताया कि बाबा नीमकरोरी महाराज जी ने कठोर परिश्रम तपस्या करके अनेकों मानव जीवन का कल्याण किया है । इसीलिए आज उनकी घर घर में पूजा हो रही है । इसी के चलते बाबा नीमकरोरी जी महाराज के पौत्र धनंजय शर्मा जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । जन्मदिन पर सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा विनय चालीसा का पाठ हवन किया गया । तदुपरांत विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर बाबाजी रंगनाथ स्वामी जी ने एक तस्वीर में बाबा नीमकरोरी जी महाराज जी के पौत्र डॉ० धनंजय शर्मा जी के साथ शेयर की ।इस अवसर पर सुसील कुमार गुप्ता फल वाले ने जन्मदिन पर तन मन धन से योगदान दिया । घटकना से राजेश दीक्षित व समस्त ग्राम वासी,परसापुर रामेंद्र अग्निहोत्री रामू समस्त परिवार सहित ग्राम वासी,रस्तोगी परिवार, चेयरमैन रामजी गुप्ता परिवार, शैलेन्द्र सिंह हरदोई, निहाल गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, राजशेखर देवल,अर्चित बाथमसहित समस्त मौजूद रहे#
No comments