Breaking News

#हरदोई:- पोषण समिति विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक#


#हरदोई:- पोषण समिति विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आँगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में नवाचारों के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाये। बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव देखा जाये। वजन लम्बाई अनुपात को दर्ज कर आंकड़ों का विश्लेषण किया जाये। नवाचारों का अन्य आँगनबाड़ी केंद्रों तक विस्तार किया जाये। अभिभावकों की सहभागिता से कुछ केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित की जाये। वाटिका में नीम्बू, आँवला, हल्दी, सहजन आदि के पौधे लगाए जाएं। बच्चों में रचनात्मकता का संचार किया जाये। जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए माचिस की डिब्बी पर आधारित एक नवाचार सुझाया। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित किया जाये। प्रारम्भ में कुछ चिन्हित केंद्रों पर इसे प्रारम्भ किया जाये। एफआरएस की प्रगति को बढ़ाया जाये। सैम व मैम बच्चों सुपोषित करने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। 100 आँगनबाड़ी केंद्रों पर होम्योपैथी मेडिसिन किट भेजी जाये। किट के प्रयोग के लिए 100 कार्यकत्रियों को चिन्हित कर लिया जाये। अगले माह से संडीला, भरावन, बेंहदर, कोथावां, कछौना विकास खण्ड के सैम व मैम बच्चे संडीला में स्थापित नई एनआरसी पर भर्ती कराये जाएं। निर्माणाधीन आँगनबाड़ी केंद्रों के कार्य में तेजी लायी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments