#हरदोई:- वृद्धाश्रम अल्लीपुर का अपर जिला जज ने किया औचक निरीक्षण#
#हरदोई:- वृद्धाश्रम अल्लीपुर का अपर जिला जज ने किया औचक निरीक्षण#
#हरदोई: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री संजीव शुक्ला के आदेशानुसार अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री भूपेन्द्र प्रताप द्वारा आज वृद्धाश्रम अल्लीपुर का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज द्वारा वृद्धाश्रम अल्लीपुर में रह रहे वरिष्ठ नागरिको से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। उन्होेने कहा कि अपने जीवन मे उत्साह बनाये रखिये और खुश रहिये और सारी चिंताए छोड़ दीजिए साथ रह रहे लोगो से मेलजोल बढ़ाइए। अपर जिला जज द्वारा वृद्धाश्रम प्रशासन को आवश्यक को वस्तुओं की पूर्ति हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात वृद्धाश्रम हेतु नवीन निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम स्टाफ आनन्द विशारद, समाज कल्याण विभाग स्टाफ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी उपस्थित रहे#
No comments