#हरदोई:- बैठक विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी ने की आयुष्मान मित्रों के साथ बैठक#
#हरदोई:- बैठक विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी ने की आयुष्मान मित्रों के साथ बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जनपद के आयुष्मान मित्रों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आयुष्मान कार्ड धारकों का नियमानुसार सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज कराया जाये। लक्ष्य के अनुरूप लोगों को अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में अधीक्षक शाहाबाद की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी। जिला चिकित्सालय में लक्ष्य हासिल न करने पर उन्होंने सम्बंधित संस्था व आयुष्मान मित्र से कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था व आयुष्मान मित्र समन्वय बनाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रभारी सीएमओ धीरेन्द्र सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments