Breaking News

#हरदोई:- आम उत्पादक कलेक्ट्रेट आम महोत्सव में सम्मानित किसान ने की जिलाधिकारी से मुलाक़ात#


#हरदोई:- आम उत्पादक कलेक्ट्रेट आम महोत्सव में सम्मानित किसान ने की जिलाधिकारी से मुलाक़ात#

#हरदोई: हाल ही में अवध शिल्पग्राम लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में जनपद हरदोई का झंडा बुलंद करने वाले किसान मोहम्मद असलम ने आज जिलाधिकारी अनुनय झा से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने किसान असलम से कृषि को और अधिक लाभकारी बनाने पर विस्तृत चर्चा की। किसान ने आम महोत्सव 2025 में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त श्जाफरानश् नस्ल का आम जिलाधिकारी को भेंट किया। जिलाधिकारी ने किसान की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में फलों की प्रोसेसिंग के लिए विशेष जोर दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहें#

No comments