#हरदोई:- हाल-ए-विद्युत विभाग/ उपभोक्ता बढ़े, कर्मचारी घटे#
#हरदोई:- हाल-ए-विद्युत विभाग/ उपभोक्ता बढ़े, कर्मचारी घटे#
#हरदोई: आज शाम हरदोई में आए तेज आंधी तूफान ने पहले से चरमराई विद्युत व्यवस्था पर एक और चोट कर दी है, जिले के कई स्थानों पर विद्युत लाइन के ऊपर पेंड़ गिर जाने, व कई स्थानों पर तार टूट जाने से ग्रामीण इलाकों में तो आज रात आपूर्ति बहाल होना मुश्किल ही होगा#
#बावजूद इसके शहरी इलाकों में विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, पर क्या आपको पता है कि जिले के करीब एक सैकड़ा संविदा कर्मियों को बाहर कर दिया गया है, जबकि विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है। कर्मचारियों की घटती संख्या के कारण विद्युत कटौती की समस्या व उसके समाधान में विलम्ब होना अब आम बात होगी#

No comments