Breaking News

#हरदोई:- डंपर के नीचे सिपाही की पत्नी की मोटरसाइकिल से गिरकर हुई मौत#


#हरदोई:- डंपर के नीचे सिपाही की पत्नी की मोटरसाइकिल से गिरकर हुई मौत#

#हरदोई: डंपर के नीचे सिपाही की पत्नी की मोटरसाइकिल से गिरकर हुई मौत, साले ने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई विकास ठाकुर ने स्थानीय थाना मल्लावा पर प्रार्थना पत्र देकर कहा कि शिव प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी छतनापुर तिर्वा कन्नौज जो सीतापुर पुलिस लाइन में तैनात हैं। 03 दिन पहले मेरी बहन लक्ष्मी सिंह को लेकर घर आए थे, आरोप है कि मारा पीटा भी था और यह भी धमकी दी थी कि तुम्हें मैं जान से मार दूंगा। उन्होंने सीतापुर जाते समय हरदोई के मटियामऊ मार्ग पन्नारे बाबा देव दरबार के निकट डंफर को क्रॉस कर रहे थे, उस समय मेरी बहन को मार डालने की नीयत से डंपर के नीचे मोटरसाइकिल अनियंत्रित कर दी, जिससे मेरी बहन की डंपर के पहिए के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गई। इस मृत्यु का कारण मेरे बहनोई शिव प्रताप सिंह हैं। मेरे बहनोई शिव प्रताप सिंह से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में लिप्त हैं, 04 साल शादी हो जाने के बाद भी मेरी बहन को कभी उन्होंने सही सलामत नहीं रखा। मारपीट ही करते रहे और हमेशा मार डालने की धमकी देते रहे#

No comments