Breaking News

#हरदोई:- संडीला- गुमटी विवाद में मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार#


#हरदोई:- संडीला- गुमटी विवाद में मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार#

#हरदोई: संडीला- पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को अमित गुप्ता निवासी मुरारनगर ने तहरीर दी थी कि अमन गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल समेत तीन लोगों ने उसकी मौसी के घर के सामने गुमटी रखने को लेकर विवाद किया और मारपीट की। आरोप है कि विवाद के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। तहरीर के आधार पर थाना संडीला में मामला दर्ज किया गया था। शनिवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में संडीला थाना पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है#

No comments