Breaking News

#हरदोई:- पाली- नगला भैंसी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 4 मवेशियों की मौत, मुआवजे की मांग#


#हरदोई:- पाली- नगला भैंसी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 4 मवेशियों की मौत, मुआवजे की मांग#

#हरदोई: पाली- थाना क्षेत्र के नगला भैंसी गांव में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार मवेशियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, पशु मालिक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है#

#जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के नगला भैंसी गांव निवासी सुरजीत पुत्र राजपाल खेती किसानी एवं पशुपालन का काम करता है। प्रतिदिन की भांति रविवार को भी सुरजीत की दो भैंसे एवं और दो पड़रे घर से कुछ दूर पेड़ के नीचे बंधे थे। दोपहर करीब 3 बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उपरोक्त चारों मवेशियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, पशु मालिक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। सुरजीत ने पशुओं की कीमत 3 लाख बताई गई है। सुरजीत की मां व अन्य परिजन पशुओं की मौत के बाद रोते बिलखते दिखाई दिए#

No comments