Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- बिजली न मिलने व बैंक में जनरेटर व्यवस्था न होने के कारण सेवा ठप, खाताधारक परेशान#


#हरदोई:- पिहानी- बिजली न मिलने व बैंक में जनरेटर व्यवस्था न होने के कारण सेवा ठप, खाताधारक परेशान#


#हरदोई:- पिहानी- बिजली न मिलने व बैंक में जनरेटर व्यवस्था न होने के कारण सेवा ठप, खाताधारक परेशान#

#हरदोई: पिहानी-  कस्बे की पिहानी जहानी खेड़ा मार्ग पर स्थित बैंक आफ इंडिया की टंडौर शाखा में बिजली न आने व जनरेटर व्यवस्था न होने के कारण बैंक का कार्य प्रभावित है। बैंक के सैकड़ो उपभोक्ता जमा निकासी व अन्य कार्य के लिए बेहद परेशान हैं। जरूरी काम के लिए आ रहे उपभोक्ता बैरंग वापस लौट रहे हैं। आंधी पानी की वजह से पिहानी की बिजली व्यवस्था चौपट हो जाने के बाद बैंक का भी कार्य सोमवार को प्रभावित हो रहा है। प्रायः कस्बे के एसबीआई ,एचडीएफसी बैंक, आफ इंडिया कटरा बाजार शाखा आदि बैंकों में जनरेटर की व्यवस्था है ,परंतु बैंक आफ इंडिया की टडौर शाखा में जनरेटर न होने कारण कार्य एकदम ठप हो गया और ग्राहकों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि जनरेटर व्यवस्था पहले थी परंतु मुकदमा बाजी का विवाद होने के कारण जनरेटर व्यवस्था नहीं है#

No comments