#हरदोई:- पिहानी- रामलीला के रावण दहन स्थल पर दफनाया शव, रामलीला कमेटी ने आपत्ति जताकर दी तहरीर, एसडीएम, सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे#
#हरदोई:- पिहानी- रामलीला के रावण दहन स्थल पर दफनाया शव, रामलीला कमेटी ने आपत्ति जताकर दी तहरीर, एसडीएम, सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे#
#हरदोई: पिहानी- कस्बे के पिहानी के रामलीला मैदान के रावण दहन स्थल पर कब्र खोदकर शनिवार को शव दफ़ना दिया गया। रामलीला कमेटी के अभिषेक वैश्य रिशु, बालकृष्ण गुप्ता , भाजपा नगर महामंत्री नीरज सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विमलेश तिवारी, विनय गुप्ता आदि लोगों को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है#
#रामलीला कमेटी का आरोप है कि इससे पूर्व में भी यह लोग कब्र खोदकर शव दफनाने का प्रयास कर चुके हैं । परंतु जानकारी मिलने पर शव दफन नहीं पाए थे। आज शनिवार को जानकारी न मिलने के कारण रावण दहन स्थल पर ही कब्र खोदकर शव दफना दिया गया#
#सूचना पर तत्काल कोतवाली पिहानी पहुंची एसडीएम शाहाबाद तान्या सिंह, सीओ हरियावा अजीत चौहान, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, कोतवाल विद्यासागर पाल, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा, सदर लेखपाल आशीष कुमार, कानूनगो संजय मिश्रा आदि ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया#
#राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं है कब्रिस्तान#
__________________________________
#दूसरे पक्ष का कहना है कि हम लोग यहां पर पूर्व शव दफनाते चले आए हैं। वही लेखपाल व राजस्व टीम का कहना है कि यहां पर कब्रिस्तान की कोई जगह ही नहीं है। रास्ते के भूमि गाटा संख्या 663 है, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है व कुछ लोग कब्रिस्तान के रूप में कब्जा करना चाह रहे हैं#
#फिलहाल एसडीएम शाहाबाद ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की जांच कर रही हैं। सभी अधिकारी मौके पर रामलीला मैदान निकट गाटा संख्या 663 पर मौजूद हैं#
________
#एसडीएम शाहाबाद ने अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने के दिए निर्देश#
#एसडीएम शाहाबाद तान्या सिंह ने अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को नगर पालिका की खाली पड़ी भूमि को संरक्षित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा है कि जो पक्के अवैध निर्माण बने हुए हैं उनको शीघ्र गिराया जाएगा व जो शेष खाली भूमि पड़ी हुई है उसको नगर पालिका परिषद संरक्षित करें#
__________
#हरदोई:- कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम व सीओ ने प्रधानों से की वार्ता#
#कावड़ यात्रा को लेकर कोतवाली में एसडीएम शाहाबाद तान्या सिंह व सीओ अजीत चौहान ने प्रधानों से कावड़ यात्रा के संबंध में वार्तालाप किया। कहा कि प्रधान कावड़ यात्रा निकलवाने व प्रशासन का सहयोग करें कांवड़ियों को जागरूक करें कि वह सुरक्षित यात्रा करें#
No comments