Breaking News

#हरदोई:- श्रावणमास कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनता से की अपील#


 #हरदोई:- श्रावणमास कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनता से की अपील# 

#हरदोई: आगामी श्रावण मास को दृष्टिगत रखते हुए हरदोई पुलिस ने पूरी मुस्तैदी कर ली है,एसपी नीरज कुमार जादौन ने कावड़ यात्रा को लेकर विशेष सुझाव दिए हैं,और युवाओँ से कावण यात्रा के दौरान यातायात के नियमों को पालन करने की अपील भी की है,कि यात्रा के दौरान दो से अधिक व्यक्ति बाइक पर ना बैठे#

#उन्होंने कावड़ डीजे संचालित करने वालों को सही तरीके DJ बजाए जाने के लिए बोला है,और साथ ही साथ युवाओं को यह बोला है कि कावड़ यात्रा के दौरान नशे का सेवन करके बाइक न चलाये,डीजे संचालक को खास निर्देश दिए हैं, कि अश्लील गाने न बजाए वरना डीजे संचालक के खिलाफ करवाई की जाएगी और  किसी प्रकार की अगर घटना होती है तो डीजे संचालक तुरन्त पुलिस को सूचित करें, कानून व्यवस्था बनाए रखे/ एसपी नीरज कुमार जादौन#

No comments