#हरदोई:- पिहानी- कांधे पर कांवड़,पांव में घुंघरू, जुबां पर बस एक ही नाम- जय हो महाकाल#
#हरदोई:- पिहानी- कांधे पर कांवड़,पांव में घुंघरू, जुबां पर बस एक ही नाम- जय हो महाकाल#
#मनसा नाथ मंदिर कांवड़ यात्रा में ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेईने बांटा प्रसाद#
#हरदोई: पिहानी- कांधे पर कांवड़, पांव में घुंघरू, जुबां पर भगवान महाकाल शिव शंभू का नाम यही है सच्चे भक्तों की पहचान। मस्तक पर तिलक और केसरिया वेश में कावड़िए अपने गंतव्य की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं#
#हरदोई: पिहानी- कस्बे में शाहबाद तिराहा,बस स्टैंड, हामिद अली मैदान, गोपामऊ चुंगी, कटरा बाजार में कावड़ियों का सैलाब उमड़ा हुआ है। भगवान शिव का गुणगान करते हुए भोले के भक्त सड़कों से गुजर रहे हैं#
#इसी क्रम में मनसा नाथ मंदिर कावड़ यात्रा मिश्राना के कावड़ यात्रियों को हर्रेया पुल के निकट मुख्य अतिथि कुशी बाजपेई, दुर्गेश पांडे, अखिल बाजपेई नीरज सिंह, दामोदर बाजपेई, अंकुर बाजपेई, अतुल सिंह,शिवम्, प्रशांत मिश्र, सागर पाण्डेय, पिंटू मिश्रा, आनंद जोशी, आदि भक्त मौजूद रहे पिंटू मिश्रा उमाकांत ,सदानंद, लकी अवस्थी, गौरव गुप्ता नगर अध्यक्ष, गौरव गुप्ता, नन्हें बेला कपूरपुर, नंदू आदि लोगों ने कांवड़ियों को भोजन तहरी प्रसाद वितरित किया#
No comments