#हरदोई:- पिहानी- सीएम साहब हमें सड़क चाहिए अब्दुल्ला नगर में छात्र छात्राओं का प्रदर्शन, कॉलेज आने जाने में होती है दिक्कत#
#हरदोई:- पिहानी- सीएम साहब हमें सड़क चाहिए अब्दुल्ला नगर में छात्र छात्राओं का प्रदर्शन, कॉलेज आने जाने में होती है दिक्कत#
#हरदोई: पिहानी- विकासखंड के अब्दुल्ला नगर में शुक्रवार को अब्दुल्ला नगर व गौरिया सड़क बदहाली के खिलाफ छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। वर्षों से जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं ने गांव से स्कूल तक की खराब और कीचड़भरी सड़क से तंग आकर जोरदार प्रदर्शन किया#
#इस प्रदर्शन में संजय गांधी इंटर कॉलेज अब्दुल्ला नगर के सैकड़ों छात्र छात्रएं शामिल हुए।विरोध प्रदर्शन में, मान्या अवस्थी,काव्यांश,भवेश सक्सेना, मयंक, आयुष, रितिक, विध्यानशी, प्रिंस अवस्थी, नैंसी, राहत शुक्ला, आन्या,मोहिनी आदि क्या कहना है कि जर्जर सड़क व कीचड़ युक्त होने से हम लोगों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।यह मार्ग बेहद जर्जर और कीचड़युक्त हो चुका है। जिससे रोजाना स्कूल आना-जाना बेहद कठिन हो गया है, खासकर बारिश के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि बीते दो वर्षों से वे लगातार प्रशासन से पक्की सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। छात्रों के इस शांतिपूर्ण विरोध ने न केवल स्थानीय प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है, बल्कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे और बच्चों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं#
#अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इन मासूमों की जायज मांग को कब और कैसे पूरा करता। दूसरी तरफ इस रोड से, अब्दुल्ला नगर, चांदपुर, कोरीगंवा, बरी,ककरैया, लालापुरवा,जोगियापुर, इंतियाजपुरवा,सरेह्नजू,फुलहा आदि सैकड़ो ग्रामीणों को भी खासी दिक्कते होती है#
No comments