Breaking News

#हरदोई:- प्रतीक्षालय लोकार्पण कलेक्ट्रेट माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया नव निर्मित प्रतीक्षालय का लोकार्पण#


#हरदोई:- प्रतीक्षालय लोकार्पण कलेक्ट्रेट माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया नव निर्मित प्रतीक्षालय का लोकार्पण#


#हरदोई:- प्रतीक्षालय लोकार्पण कलेक्ट्रेट माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया नव निर्मित प्रतीक्षालय का लोकार्पण#


#हरदोई:- प्रतीक्षालय लोकार्पण कलेक्ट्रेट माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया नव निर्मित प्रतीक्षालय का लोकार्पण#


#हरदोई:- प्रतीक्षालय लोकार्पण कलेक्ट्रेट माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया नव निर्मित प्रतीक्षालय का लोकार्पण#

#हरदोई: कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित प्रतीक्षालय का उद्घाटन माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा व जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा किया गया। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर प्रतीक्षालय को आम जनता के उपयोगार्थ सौंपा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नए प्रतीक्षालय के बन जाने से कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। लोगों को बैठने के लिए एक छायादार स्थान मिल सकेगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि प्रतीक्षालय के बनने से जनसुनवाई में आने वाले लोगों के लिए बैठने का एक नया स्थान मिल गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप गुप्त, वरिष्ठ भाजपा नेता पीके वर्मा व जिला पंचायत सदस्यगण आदि उपस्थित रहे#

No comments