#हरदोई: पिहानी- चौहट्टा मस्जिद के पास से शान्त पूर्वक निकला सातवीं मोहर्रम का जुलूस, प्रशासन ने ली राहत की सांस#
#हरदोई: पिहानी- में सातवीं मोहर्रम का जुलूस चौहट्टा मस्जिद के निकट शांतिपूर्वक निकला। प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस।यह जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। जुलूस में भारी भीड़ शामिल हुई और यह मुहल्ला मीर सराय स्थित इमामबाड़े से शुरू होकर कोट कलां में दूसरे जुलूस में मिल गया.।इसके बाद, जुलूस चौहट्टा मस्जिद पहुंचा, जहां प्रशासन ने मस्जिद सैयदना फारूके आजम के पास बैरिकेटिंग लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।जुलूस के कारण क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं। चौहट्टा मस्जिद इलाका पुलिस ने छावनी के रूप में तब्दील कर दिया। छतों पर पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन से जुलूस की निगरानी होती रही। एसडीएम शाहाबाद, सीओ हरियावा, कोतवाल विद्यासागर पाल,कस्बा इंचार्ज अनेक पाल सिंह सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे। स्वच्छता के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ,गोपाल कृष्ण अवस्थी, अमित कुमार, अशोक कुमार, गुलशन जोशी, सफाई नायक मनोज सफाई नायक विजय व्यवस्थाओं में लग रहे#
No comments