Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- इक बेवतन को ऐसा लूटा है करबला में निकलेगा पिहानी का सातवीं मोहर्रम का जुलूस#


#हरदोई:- पिहानी- इक बेवतन को ऐसा लूटा है करबला में निकलेगा पिहानी का सातवीं मोहर्रम का जुलूस#

#डीएम, एसपी व एसडीएम की निगाहें सातवीं मोहर्रम की जुलूस पर, 24 घंटे चलता है यह जुलूस#

#नगर पालिका ईओ अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद बंद#

#हरदोई: पिहानी- का ऐतिहासिक सातवीं मोहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। बताते चले की सातवीं मोहर्रम के जुलूस पर प्रशासन की सख्त निगाह है। चौहट्टा मस्जिद के निकट जुलूस निकलवाने को लेकर प्रशासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था अधिक कर रखी है# 

#इमाम हुसैन के भतीजे हजरत कासिम की याद में बृहस्पतिवार को सातवीं मोहर्रम का जुलूस अपनी रिवायती शान के साथ उठाया जायेगा। जुलूस में शामिल हजरत कासिम की शबीहे ताबूत, जरी, अलम और ताजिए को अकीदतमंदों ने बोसे दिये जायेंगे। जुलूस के दौरान मातमी अंजुमनों के सदस्यों की ओर से  छुरियों के मातम से अपने सीने लहूलहान कर शहीदे करबला हजरत कासिम को पुरसा पेश किया जायेगा। रौजा गेट पर बच्चों ने कमा लगाकर शोहदा-ए- करबला का गम मनाया जायेगा। जुलूस में महिला गमख्वारों ने भी उल्लेखनीय भागीदारी  रहेगी#

#करबला की जंग में इमाम हुसैन के भतीजे हजरत कासिम को सातवीं मोहर्रम के दिन शहीद कर दिया गया था। इसी की याद में प्रतिवर्ष शियाओं की ओर से पिहानी में यह जुलूस निकाला जाता है। अंजुमनों ने नौहाख्वानी के ज़रिए शहादत का गम ताज़ा किया#

#अल्लाह रे करबला में वह छोटे- छोटे बच्चे। पानी तो मांगते थे लेकिन मिला नहीं था। इक लाश ऐसी देखी जिस पर कफन नहीं था। और इक बेवतन को ऐसा लूटा है करबला में। दुनिया में घर किसी का ऐसा लुटा नहीं था#

#हरदोई: सुबह जुलूस की शुरूआत इमामाबाड़ा मीरसराय से होगी । जुलूस में हजरत कासिम की शबीहे ताबूत, ज़री और अलम शामिल होंगे। जगह- जगह कयाम करता हुआ जुलूस परम्परागत रास्तों से दोपहर लगभग 2 बजे चौहट्टा चौराहा पहुंचेगा। लगभग2:15 बजे मोहल्ला खुर्मुली से आए दूसरे जुलूस का मिलाप कराया  जायेगा। यहां नौजवानाें ने छुरियाें का मातम करते हुए अपने सीने लाल करेंगे#

#नौहाख्वानी और सीनाजनी के बीच लब्बैक या हुसैन की दर्दनाक सदाओं के साथ जुलूस इस्लामगंज, यूसुफजई, नईबस्ती और कटराबाजार मोहल्लों से गुजरता हुआ सदर जहां रौजा गेट पहुंचेगा। रौजा गेट पर कयाम के बीच ही छिपीटोला और लोहानी से आए दो अन्य जुलूसों का मिलाप होगा। यहां पर मासूम बच्चों को कमा (माथे पर चीरा) लगाकर गमे शहादते हुसैन मनाया जायेगा। देर शाम को जुलूस लोहानी व मुरीदखानी मोहल्लों में मरहूम हसन ताहिर जैदी के आवास पर ताहिर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक से  शैफ हसन जैदी  की ओर से अजादारों का भोजन व्यवस्था होगी#

No comments