Breaking News

#हरदोई:- दूसरों के लिए जी कर देखो, संतुष्टि मिलेगी#


 #हरदोई:- दूसरों के लिए जी कर देखो, संतुष्टि मिलेगी#

#हरदोई: नारायण सेवा समूह द्वारा 70 जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण किया गया इस मौके प्रणाम नारायण सेवा समूह के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्र से आये हुए जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से साड़ी, शर्ट पैंट, कुर्ता पैजामा, सूट आदि वितरित किये गये सुधीर चौहान व प्रियम मिश्रा कहते है प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह दुनिया से जो कुछ लेता है, कम से कम उसका बराबर हिस्सा दुनिया को वापस दे#

#इसी क्रम मे नारायण सेवा समूह अपने साथियो के सहयोग से हर माह एक भंडारा और एक वस्त्र वितरण का कार्यक्रम कर रहा है. इस मौके पर सुमेर सिंह नितिन मिश्रा चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी जय शंकर मिश्रा संजय मिश्रा राम स्नेही द्विवेदी प्रभुदयाल गुप्ता संदीप अग्रवाल नरेश कुमार सोमेश सिंह मनोज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहें#

No comments