Breaking News

#हरदोई:- थाना समाधान दिवस में लेखपाल/ राजस्व निरीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थित कराने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरदायी होगें/ जिला मजिस्ट्रेट#


#हरदोई:- थाना समाधान दिवस में लेखपाल/ राजस्व निरीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थित कराने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरदायी होगें/ जिला मजिस्ट्रेट#

#हरदोई: जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा ने अवगत कराया है कि प्रदेश शासन द्वारा ‘‘थाना समाधान दिवस‘‘ प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक प्रत्येक थाने पर आयोजित करने तथा जनसामान्य की समस्याओं का 05 दिन में प्रत्येक दशा में निस्तारण करने एवं पूर्व थाना समाधान दिवस में आयी समस्याओं के निस्तारण सूचना सभी जनसामान्य को देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है और इसके लिए थानावार अधिकारियों की डियुटी लगाया गयी है#

#जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि 26 जुलाई 2025, चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले ‘‘थाना समाधान दिवस‘‘ में को0 शहर में नगर मजिस्टेªट, प्रभारी निरीक्षक को0 शहर, महिला थाना में जिला कार्यक्रम अधिकारी, थानाध्यक्ष महिला, को0 देहात में नायब तहसीलदार टड़ियावां, थानाध्यक्ष को0 देहात, सुरसा में तहसीलदार सदर, थानाध्यक्ष सुरसा, हरियावां में एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी हरियावां, टड़ियावां में नायब तहसीलदार अहिरोरी, थानाध्यक्ष टड़ियावां, बघौली में नायब तहसीलदार सुरसा, थानाध्यक्ष बघौली, को0 शाहाबाद में नायब तहसीलदार शिरोमन नगर, प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद, बेहटागोकुल में एसडीएम शाहाबाद, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, पिहानी मंे तहसीलदार शाहाबाद, थानाध्यक्ष पिहानी, मंझिला में नायब तहसीलदार शाहाबाद, थानाध्यक्ष मझिला, पचदेवरा में नायब तहसीलदार पण्डरवा, थानाध्यक्ष पचदेवरा, को0 सण्डीला में नायब तहसीलदार भरावन, थानाध्यक्ष सण्डीला, को0 बेनीगंज में एसडीएम सण्डीला, क्षेत्राधिकारी सण्डीला, कछौना में तहसीलदार सण्डीला, थानाध्यक्ष कछौना, कासिमपुर में नायब तहसीलदार सण्डीला, थानाध्यक्ष कासिमपुर व थाना अतरौली में नायब तहसीलदार कछौना तथा थानाध्यक्ष अतरौली की डियुटी लगायी गयी है#

#श्री झा ने बताया कि इसी तरह को0 बिलग्राम में नायब तहसीलदार माधौगंज, प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम, को0 मल्लावां में एसडीएम बिलग्राम, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम, थाना साण्डी में तहसीलदार बिलग्राम, थानाध्यक्ष साण्डी, माधौगंज में नायब तहसीलदार बिलग्राम, थानाध्यक्ष माधौगंज, सवायजपुर में नायब तहसीलदार सवायजपुर, थानाध्यक्ष सवायजपुर, पाली में एसडीएम सवायजपुर, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, हरपालपुर में तहसीलदार सवायजपुर, थानाध्यक्ष हरपालपुर, अरवल में नायब तहसीलदार कटियारी, थानाध्यक्ष अरवल और थाना लोनार में नायब तहसीलदार पाली व थानाध्यक्ष लोनार की डियुटी लगायी गयी है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 26 जुलाई 2025 चतुर्थ शनिवार को आयाजित होने वाले थाना समाधान दिवस में प्रातः 10 से अपरान्ह 02 बजे तक अपनी डियुटी स्थल पर समय से पहुंच कर प्रतिभाग करें और यदि किसी अधिकारी की ड्युटी दो थानो में लगी है तो वह दोनों थानों पर 02-02 घंटे का समय देगें, इसके अतिरिक्त एसडीएम व क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर अपने स्तर से थानों का चयन करते हुए वहां उपस्थित रहकर जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण कराना सुनिश्चित करेगें तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) एवं अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी/ पश्चिमी तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्याययिक) द्वारा जनपद के किन्ही दो-दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा और थाना समाधान दिवस में लेखपाल/ राजस्व निरीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थित कराने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरदायी होगें, इसलिए उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये#

No comments