#हरदोई:- पाली- भरखनी ब्लाक में बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूलों का खंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण#
#हरदोई:- पाली- भरखनी ब्लाक में बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूलों का खंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण#
#हरदोई: पाली- दिनांक 23 जुलाई 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी, भरखनी द्वारा विकास खंड भरखनी अंतर्गत दो विद्यालयों, भगवान गौतम बुद्ध विद्यालय, खमरिया एवं भगवान गौतम बुद्ध विद्यालय, नगरिया का औचक निरीक्षण किया गया#
#निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपरोक्त दोनों विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक की अमान्य कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। विद्यालय के संचालक से जब मान्यता संबंधी अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके#
#स्थिति को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल बच्चों की छुट्टी करवाई गई और अभिभावकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर उन्हें अवगत कराया गया कि उनके बच्चे अवैध रूप से संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। इसके साथ ही अभिभावकों को सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया#
#खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी द्वारा इस प्रकार की अवैध शैक्षणिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी#
No comments