Breaking News

#हरदोई:- में विद्युत आपूर्ति की स्थिति को लेकर सांसद जयप्रकाश रावत ने की अहम बैठक#


#हरदोई:- में विद्युत आपूर्ति की स्थिति को लेकर सांसद जयप्रकाश रावत ने की अहम बैठक#


#हरदोई:- में विद्युत आपूर्ति की स्थिति को लेकर सांसद जयप्रकाश रावत ने की अहम बैठक#


#हरदोई:- में विद्युत आपूर्ति की स्थिति को लेकर सांसद जयप्रकाश रावत ने की अहम बैठक#


#हरदोई:- में विद्युत आपूर्ति की स्थिति को लेकर सांसद जयप्रकाश रावत ने की अहम बैठक#

#हरदोई: में विद्युत आपूर्ति की स्थिति को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, उपखंड अधिकारीगण, विद्युत आपूर्ति नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं शिकायत निवारण विभाग के अधिकारीगण सहित विद्युत विभाग के सभी ज़िम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे#

#हरदोई: बैठक के दौरान मैंने जनपद में लगातार मिल रही बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरे जिले में निर्बाध, नियमित और संतुलित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए#

#मैंने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा#

#बिजली जैसी बुनियादी सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतें दोहराए जाने पर संबंधित अधिकारी की सीधी जवाबदेही तय की जाएगी#

#साथ ही यह निर्देश भी दिए कि इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाए और आमजन को राहत पहुँचाने हेतु सभी स्तरों पर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए#

#हरदोई: की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी/ जयप्रकाश सांसद बीजेपी#

No comments