#हरदोई:- पाली- जरा पाली के इस नाले पर भी निगाहे करम हो जाए डीएम साहब#
#हरदोई:- पाली- जरा पाली के इस नाले पर भी निगाहे करम हो जाए डीएम साहब#
#हरदोई: पाली- प्रदेश सरकार ने जनता की सुविधा के लिए नाली का निर्माण कराया गया, जिसमें लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद आज तक नाला लोगों के उपयोग में नहीं आया। नगर के शाहिद आबिद खा की मजार के पास से नाले का निर्माण पुराने बेरियल तक कराया गया। जो नाला लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया, उस नाला को पास के दुकानदारों ने मिट्टी डालकर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे घरों का पानी डामर सड़क पर पानी फैलने लगता है। सड़क पर पानी आ जाने से सड़क भी टूट रही है और उबड खाबड में तब्दील होने में समय नहीं लगेगा#
#वहां के घरों के लोगों को पानी निकालने के लिए अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि लोगों का कहना है इस नाले को बनाए जाने पर घोर अनियमिताए की गई हैं। उस नाला का उपयोग आम नागरिक नहीं कर पा रहे हैं। अगर शासन स्तर से इसकी जांच कराई जाए तो ठेकेदार की पोल खुल कर सामने आ जाएगी। साथ ही नाले के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है इस नाले के ऊपर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। नाला को खुलवाकर चालू कराया जाए, जिससे यहां के लोग उसका उपयोग कर सके#
#नागरिकों का कहना है की डीएम ने हरदोई में तो कई नालों का स्वयं निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं, काश! पाली के इस नाले पर भी डीएम साहब की निगाहे करम हो जाए#
No comments