Breaking News

#हरदोई:- सिटी विद्यालय के गेट पर बने मूत्रालय की वजह से छात्राओं और शिक्षिकाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है#

#हरदोई:- सिटी विद्यालय के गेट पर बने मूत्रालय की वजह से छात्राओं और शिक्षिकाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है#

#हरदोई: जिले के कन्या प्राथमिक विद्यालय का है जो शहर के बीचों-बीच वीआईपी एरिया सिनेमा चौराहे के पास में बहरा सौदागर नगर पालिका क्षेत्र में बना हुआ है। यहां पर विद्यालय के गेट के पड़ोस में लोगों ने मूत्रालय बना रखा है। इसके कारण विद्यालय आने वाली छात्राओं को और शिक्षिकाओं को शर्मसार होना पड़ता है। जब विद्यालय में मौजूद शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों से इस मूत्रालय को लेकर शिकायत भी की मगर फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा। शिक्षा विभाग के अधिकारी नगरपालिका पर पल्ला झाड़ते नजर आते हैं। वहीं नगरपालिका शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हैं।अधिकारियों की हरकत की वजह से विद्यालय आने वाली छात्राओं और शिक्षिकाओं को शर्मसार होना पड़ता है। मूत्रालय की वजह से विद्यालय परिसर में भी बदबू भर जाती है। जिस कारण विद्यालय में संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बच्चों के सर पर मंडराता रहता है। कई बार इस बदबू की वजह से कई बच्चे बीमार भी पड़ चुके हैं#

#मूत्रालय पर प्रतिबंध लगाने पर व्यापारियों से कई बार विद्यालय के अधिकारियों के साथ झड़प भी हुई इसके पश्चात भी व्यापारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं#

#नगर पालिका जिला प्रशासन को बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए#

No comments