#हरदोई:- बैंक प्रतिनिधि बैठक विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैंक प्रतिनिधियों की बैठक#
#हरदोई:- बैंक प्रतिनिधि बैठक विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैंक प्रतिनिधियों की बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल के प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के आवेदनों का तेजी से निस्तारण कराया जाये। बैंक ऑफ़ इण्डिया व पंजाब नेशनल बैंक की आवेदनों के निस्तारण में अच्छी प्रगति पर जिलाधिकारी ने सराहना की। यूनियन बैंक की धीमी प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। जिलाधिकारी ने सभी बैकों को आवेदनों के सापेक्ष साप्ताहिक लक्ष्य भी दिया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के पात्र युवाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए पुनः कैम्प लगवाए जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उपायुक्त एनआरएलएम रवि प्रकाश सिंह, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, एलडीएम अरविन्द रंजन व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments