Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- बिजली न आने से स्कूलों में बच्चे गर्मी से परेशान#पानी का निकास बंद ,डूब सकता है जूनियर हाई स्कूल बिरनी स्कूल के आसपास ठहर गया बरसात पानी बिल्डिंग गिरने का खतरा, की गई शिकायत#


#हरदोई:- बिलग्राम- बिजली न आने से स्कूलों में बच्चे गर्मी से परेशान#पानी का निकास बंद ,डूब सकता है जूनियर हाई स्कूल बिरनी स्कूल के आसपास ठहर गया बरसात पानी बिल्डिंग गिरने का खतरा, की गई शिकायत#

#हरदोई: बिलग्राम- ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल बिरनी में पानी का निकास बंद हो जाने की वजह से स्कूल में और उसके आसपास जल भराव हो गया है। जिसकी वजह से स्कूल की बिल्डिंग पर खतरा पैदा हो गया है। बच्चों को कई दिनों से पानी में घुसकर स्कूल जाना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी और बीडीओ से की गई है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक सिंह और अन्य अध्यापकों और ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि पूरे इलाके में खेतों का पानी सैलाब के रूप में स्कूल की तरफ आ जाता है । जिसकी वजह से 4 महीने तक स्कूल डूबने जैसे हालात बन जाते हैं। एक पुलिया बनी हुई है जो बंद हो गई है। उसमें जल निकासी नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से बच्चे भी बरसात में स्कूल नहीं आ पा रहे हैं ।खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह का कहना है उन्होंने बीडीओ  को पत्र लिखकर पुलिया में पाइप डलवाने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने का पत्र भेजा है#

_______________________

#हरदोई:- बिलग्राम- बिजली न आने से स्कूलों में बच्चे गर्मी से परेशान#

#हरदोई: ग्रामीण इलाकों में स्कूल टाइम में होती  बिजली कटौती- 8 से 2 बजे तक गावो में दी जाय बिजली#

#हरदोई: बिलग्राम- बरसात के बाद तेज धूप और भीषण गर्मी  में बिजली न आने  से सरकारी स्कूलों में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिलग्राम ब्लॉक में ग्रामीण इलाके में स्कूल टाइम में बिजली कटौती की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को उठानी पड़ रही है ।शिक्षकों का कहना है कि स्कूल टाइम में बिजली की कटौती बंद की जाए। सुबह 8 से 2:00 बजे तक बिजली दी जाए। जिससे पढ़ाई में बाधा न हो। शिक्षक नेता शकील अहमद ,ब्रज मोहन कुशवाहा विनय यादव, सुभाष चंद्र,का कहना है कि स्कूलों में बने हुए कमरों के अंदर बच्चों को उमस भरी गर्मी में बिना बिजली में बैठना मुश्किल है। इनका कहना है कि शिक्षक और बच्चे गर्मी में बीमार हो रहे हैं । सिर दर्द बुखार जैसी बीमारी बढ़ रही है । थोड़ी बहुत देर के लिए कभी कभार बिजली आ जाती है। जबकि विद्यालयों में विद्युतीकरण  पूरा है पंखे लगे हुए हैं लेकिन स्कूल टाइम में बिजली न आने की वजह से उनका कोई प्रयोग नहीं हो पा रहा है।  सभी ब्लॉक में सुबह 8:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक बिजली कटौतीबंद करने की मांग की है#

#हरदोई: बिलग्राम- पड़ोसियों में विवाद, मारपीट, रिपोर्ट दर्ज़#

#हरदोई: बिलग्राम- थाना क्षेत्र के हुल्ली पुरवा मजरा बिरौरी गांव में शौचालय के पानी को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। शनिवार सुबह  की घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। राधेश्याम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोसी के शौचालय का गंदा पानी उनके मकान के पास भर जाता था। उन्होंने पड़ोसी से पानी बंद करने को कहा। इस बात को लेकर विवाद हो गया। पड़ोसियों ने राधेश्याम की पिटाई कर दी। इस घटना में राधेश्याम के अलावा उनके पुत्र सूरज और आदेश नीलम को भी चोटें आईं#

#कोतवाल निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी#

__________________________

#हरदोई:- बिलग्राम- महिला और उसके पति पर किया हमला, केस दर्ज#

#हरदोई: बिलग्राम- कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरती सिंह और उनके पति अशोक कुमार पर उनके रिश्तेदारों ने हमला कर दिया#

#आरोप है कि आरती के चाचा के बेटे कुलदीप, झम्मन लाल और राजीव  ने पुरानी रंजिश को लेकर आरती और उनके पति से विवाद शुरू किया। पहले उन्होंने गाली-गलौज की। जब आरती और उनके पति ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने डंडों से उन पर हमला कर दिया।आरोपियों ने दंपति को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।  आरती ने  को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 115(2)/352/351 (3) के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है#

No comments