Breaking News

#हरदोई:- संडीला- विद्यार्थियों का सम्मान किए जाने से दूसरे छात्रों को भी मिलेगी प्रेरणा/ डॉo वन्दना शुक्ला#


#हरदोई:- संडीला- विद्यार्थियों का सम्मान किए जाने से दूसरे छात्रों को भी मिलेगी प्रेरणा/ डॉo वन्दना शुक्ला#

#हरदोई: संडीला- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दिव्यानन्द विद्या मन्दिर महाविद्यालय परिसर में सत्र 2024-25 में इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें 45 इण्टर कॉलेजों के लगभग 523 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया जिनको महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को मेडल द्वारा व प्रत्येक इण्टर कॉलेजों के टॉप-1 छात्र/छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तथा 45 इण्टरमीडिएट कॉलेजों में से यू.पी. बोर्ड के टॉप-3 छात्र/छात्राओं (ठाकुर भगवान दास इण्टर कॉलेज, मार्डर रोड, औरास- आकांक्षा राजपूत - प्रथम स्थान, शोभारानी इण्टर कॉलेज, जामू, सण्डीला जयन्त कुमार- द्वितीय स्थान व रूद्धा कोचिंग,सण्डीला- पारितोष गुप्ता-तृतीय स्थान) एवं सी.बी. एस.ई बोर्ड (सण्डीला लाइन्स पब्लिक स्कूल, सण्डीला- हर्ष सिंह- प्रथम स्थान,टी.आर.एस इण्टर कॉलेज, सण्डीला-श्रद्धा बाजपेयी- द्वितीय स्थान, एस.बी. इण्टर कॉलेज, सण्डीला- मोहम्मद अंजर- तृतीय स्थान) के छात्र/ छात्राओं का चयन कर विशेष सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रबन्धिका डॉ० वन्दना शुक्ला,उपप्रबिन्धका निशा गुप्ता, व प्रबन्ध समिति के सदस्य रवि शंकर अवस्थी व डॉ० सतीश सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उत्कर्ष गुप्ता सहित समस्त महाविद्यालय स्टाप उपस्थित रहा#

No comments