Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- संचारी रोग नियंत्रण रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक#


#हरदोई:- शाहाबाद- संचारी रोग नियंत्रण रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक#

#हरदोई: शाहाबाद- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अभियान का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा प्रवीण दीक्षित द्वारा किया गया।इस अवसर जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया#

#इस अवसर डॉ दीक्षित ने बताया सीएचसी में शासन की मंशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निकाली गई रैली का उद्देश्य जन-जन को संचारी रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, और चिकनगुनिया आदि रोगों से बचाव के लिए जागरूक करना है।संचारी रोगों से बचने के लिए घर के आसपास गंदा पानी एकत्र न होने दें।बिना साबुन से हाथ धोए भोजन न करें।साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।भोजन और पीने के पानी को स्वच्छ रखें और संचारी रोगों से मुक्त रहें। प्रतिभागियों ने नारे और बैनरों के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति संदेश दिया।कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक के अलावा बीसीपीएम सुहेल अहमद, बीएमसी अभय सिंह , बीएचडब्ल्यू/ आईओ शाश्वत त्रिवेदी, एआरओ रूपेश वर्मा, आशा संगिनी एवं आशाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया#

No comments