Breaking News

#हरदोई:- राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खड़ाऊं प्रतियोगिता सहित चार प्रतियोगिताओं का आयोजन#


#हरदोई:- राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खड़ाऊं प्रतियोगिता सहित चार प्रतियोगिताओं का आयोजन#


#हरदोई:- राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खड़ाऊं प्रतियोगिता सहित चार प्रतियोगिताओं का आयोजन#

#खड़ाऊं दौड़ का पहली बार हुआ आयोजन, दर्शकों ने की सराहना#

#हरदोई 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस' पर शहीद उद्यान स्थित कायाकल्पकेंद्रम् में चार प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। खड़ाऊं दौड़ में डॉ वीरेश शुक्ल, सूर्य नमस्कार में दीपाली और डॉ अभिषेक पाण्डेय, बॉक्सिंग में डॉ सरल कुमार और साइक्लिंग में दीपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केंद्र के संस्थापक व सीनियर नेचरोपैथ डॉ राजेश मिश्र ने बताया कि खड़ाऊं दौड़ में दर्शकों ने आनंद लिया। कहा खड़ाऊं दौड़ का इतिहास नहीं मिलता। इसे पहली बार कायाकल्पकेन्द्रम् द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि हर खेल का महत्त्व है। खेलने से मन प्रसन्न रहता है। खड़ाऊं प्रतियोगिता के बारे में उन्होंने बताया कि लोग ऋषियों-मुनियों की संस्कृति से जुड़े रहें, इसलिए खड़ाऊं प्रतियोगिता आयोजित की गई। कहा कि खड़ाऊं पहने से सात्विकता बढ़ती है तथा आध्यात्मिक उन्नति होने के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में मन लगता है#

#डॉ मिश्र सहित पतंजलि के जिला अध्यक्ष हरिवंश सिंह, मनोज मिश्र, शिवकुमार, गोविन्द गुप्ता, पुनीत गुप्ता और अनामिका ने प्रतियोगिता में भाग लिया। शिक्षक दिवाकर प्रकाश वाजपेयी ने संचालन किया#

No comments