#हरदोई:- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हरदोई में राष्ट्रीय खेल दिवस का शानदार आयोजन#
#हरदोई:- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हरदोई में राष्ट्रीय खेल दिवस का शानदार आयोजन#
#हरदोई: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हरदोई में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य समारोह बड़े ही जोश, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह गौरवशाली दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित था, जिनकी जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में यह दिवस मनाया जाता है#
#कार्यक्रम का शुभारंभ, मेजर ध्यानचंद जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस सम्मानजनक शुरुआत के बाद, सभी शिक्षकों और 727 विद्यार्थियों ने मिलकर 'फिट इंडिया' की शपथ ली। इस शपथ के माध्यम से सभी को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया#
#शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री नवींद्र कुमार ने मेजर ध्यानचंद जी के अद्भुत जीवन, उनकी उपलब्धियों और भारतीय हॉकी में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से हम अनुशासन, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को सीख सकते हैं#
#विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहम्मद राशिद ने अपने प्रेरणादायक आशीर्वचन में खेल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल हमें टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और विपरीत परिस्थितियों में हार न मानने की भावना सिखाता है।" उन्होंने छात्रों से खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए "खेलेगा देश, खिलेगा देश" का नारा दिया, जिससे बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ#
#इस अवसर पर विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें स्टाफ बनाम छात्र वॉलीबॉल मैच, रोमांचक रस्साकसी प्रतियोगिता, बाधा दौड़, योग, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और कई मनोरंजक खेल शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में कुल 727 छात्रों (400 लड़के और 327 लड़कियां) और 40 स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया#
#पूरे कार्यक्रम का सुचारु रूप से नियोजन प्रभारी श्री नवींद्र कुमार जी ने किया। इस शानदार आयोजन को सफल बनाने में श्री इलियाश, श्री आदेश, श्री सुनील, श्री अवधेश, श्री आदर्श और श्री अरुण जी का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन न केवल मेजर ध्यानचंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि थी, बल्कि इसने विद्यार्थियों को खेल और फिटनेस के प्रति भी जागरूक किया#



No comments