#हरदोई:- हरपालपुर- जन-प्रतिनिधियों ओर समाज के सेवकों से बैटरी साइकिल और पैर जूता बनवाने के लिए गुहार लगाई#
#हरदोई:- हरपालपुर- जन-प्रतिनिधियों ओर समाज के सेवकों से बैटरी साइकिल और पैर जूता बनवाने के लिए गुहार लगाई#
#हरदोई:- हरपालपुर- जन-प्रतिनिधियों ओर समाज के सेवकों से बैटरी साइकिल और पैर जूता बनवाने के लिए गुहार लगाई#
#हरदोई:- हरपालपुर- जन-प्रतिनिधियों ओर समाज के सेवकों से बैटरी साइकिल और पैर जूता बनवाने के लिए गुहार लगाई#
#हरदोई: हरपालपुर- विकास खण्ड हरपालपुर के ग्राम पंचायत दयालपुर के मजरा नाऊपुरवा के गरीब आशाएं रामप्रवेश राजपूत के द्वारा अपने जनप्रतिनिधियों व समाज सेवकों से अपने लिए बैटरी वाली ट्राय साइकिल और जूते बनवाने हेतु गुहार लगाई रामप्रवेश ने बताया है कि कई महीनों से प्राइवेट हॉस्पिटल फर्रुखाबाद में भर्ती ओर इलाज के लिए जमीन को गिरवी रखना पड़ा और गांव के लोगों कि मदद लेने के बाद मेरा इलाज हुआ और पैर कट गया है ओर फिर उसके बाद प्राइवेट अस्पताल से छुट्टी करवा कर अपने घर पर पढ़े रहते रामप्रवेश राजपूत ने बताया कि हमारे 3 बच्चे हैं एक लड़का है जिसकी उम्र 6 साल है और दो लड़की है। इनकी उम्र लगभग 13 ओर 9 साल कि है ट्राई साइकिल दिलवाने हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया है। रामप्रवेश राजपूत का मोबाइल नंबर 90269 56174#



No comments