Breaking News

#शाहजहांपुर:- सूदखोरों से तंग व्यापारी ने परिवार के साथ लगाया मौत को गले#


#शाहजहांपुर:- सूदखोरों से तंग व्यापारी ने परिवार के साथ लगाया मौत को गले#

#शाहजहांपुर: रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी निवासी हरियाणा हैंडलूम के मालिक गौरव व उनकी पत्नी एवं 3 साल के बच्चे ने सूदखोरों से तंग होकर पहले बच्चे को जहर खिलाया। फिर दोनों ने जहर खाकर और पंखे से लटक कर जान दे दी। तीनों की मौत#

-----------------------------------------

#लखीमपुर:- सगी मुस्लिम बहनों ने अपनाया हिंदू धर्म#

#लखीमपुर: दोनों सगी बहनों ने मंदिर में रचाई शादी, रुखसाना बनी रूबी मौर्य, जासमीन बनी चांदनी मौर्य, अपने अपने प्रेमी सर्वेश मौर्य व रामप्रवेश मौर्य संग लिए फेरे, ग्रामीणों की भारी भीड़, पुष्पवर्षा कर दिया आशीर्वाद, परिवार ने किया विरोध, दोनों ने कहा- नहीं लौटेंगे, पढुआ थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का मामला।

_______________________________

#लखनऊ:- अखिलेश यादव ने मनाया इकरा हसन का जन्मदिन#

#लखनऊ: अखिलेश और डिंपल यादव ने काटा इकरा के साथ केक, अखिलेश यादव ने इकरा हसन को दिए 100 रुपए, होटल ताज में केक काटकर मनाया इकरा का बर्थडे। जया बच्चन व अन्य समाजवादी पार्टी के नेता भी रहे मौजूद#

_________________________________

#माता वैष्णो देवी मंदिर के पास कल हुए लैंडस्लाइड में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 30 पहुंची। ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। खराब मौसम की वजह से यात्रा रोकी#

_____________________________

#पीलीभीत:- पोस्टमार्टम के बाद युवती के जेवर गायब#

#पीलीभीत: PM रिपोर्ट के साथ डॉक्टर ने जेवर दिया था, पुलिस ने थाने में थैला खोला तो जेवर गायब, बाली, पायल, नाक की नथ, चेन, ब्रेसलेट गायब, पीएम रिपोर्ट, जेवर का थैला पुलिस साथ लाई थी, रिपोर्ट में ज्वैलरी की बरामदगी का भी जिक्र है, पिता ज्वैलरी के लिए एक माह से काट रहा चक्कर, DM-SP से शिकायत, थाने पर पुलिस टरका रही, डॉक्टर और पुलिस की भूमिका संदिग्ध, पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला#

_______________________________

#गोरखपुर:- साइबर पुलिस को डिजिटल अरेस्ट में बड़ी सफलता#

#गोरखपुर: साइबर पुलिस नें रिटायर्ड शिक्षक से ठगी गई रकम वापस कराई, 13 लाख 87 हज़ार रुपये वापस कराए गए, NIA का अधिकारी बन डिजिटल अरेस्ट किया था, पाक आतंकियों से बात करने का आरोप लगा फंसाया, रकम वापस आने पर SP सिटी को पीड़ित का धन्यवाद, गोरखनाथ क्षेत्र निवासी रिटायर्ड शिक्षक इंद्रजीत शुक्ला नें पुलिस का जताया आभार#

No comments