#हरदोई:- जिसे गुमशुदा बताया पत्नी ने उसे दूसरी महिला के साथ रील में खोजा#
#हरदोई:- जिसे गुमशुदा बताया पत्नी ने उसे दूसरी महिला के साथ रील में खोजा#
#हरदोई: शीलू की ज़िंदगी की शुरुआत बिल्कुल किसी आम लड़की जैसी ही थी। सात साल पहले जब उसकी शादी जितेंद्र से हुई, तो उसने सपनों का एक छोटा-सा घर बसा लिया था। लेकिन सपनों का घर जल्दी ही बिखर गया। शादी के कुछ ही महीनों बाद ताने, मारपीट और अपमान उसका रोज़ का हिस्सा बन गए। एक दिन उसे गर्भवती हालत में ही घर से निकाल दिया गया#
#उसने इंसाफ़ की लड़ाई लड़ी। थाने गई, अदालत का दरवाज़ा खटखटाया। मगर किस्मत उसके साथ नहीं थी#
#तभी खबर आई जितेंद्र गुम हो गया। पुलिस ने केस दर्ज किया, जांच हुई और फिर धीरे-धीरे सब शांत हो गया। मामला फाइलों में दब गया और अदालत में चल रही उसकी लड़ाई भी खत्म हो गई। शीलू अकेली रह गई अपने बच्चे और दर्द के साथ#
#समय बीतता गया। साल दर साल उसने अपने मन को समझाया कि शायद उसका पति अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन नियति ने उसके लिए कुछ और ही सोच रखा था#
#एक रात जब वह मोबाइल पर इंस्टाग्राम देख रही थी, अचानक स्क्रीन पर एक चेहरा उभर आया। यह चेहरा वही था, जिसे वह खो चुका मान बैठी थी। जितेंद्र—हंसता हुआ, जिंदा और बिल्कुल सामान्य। उसके साथ खड़ी थी एक औरत, और दोनों ने साथ में वीडियो बनाई थी#
#शीलू की आंखों के सामने सब घूम गया#
#सात साल का दर्द अधूरी लड़ाई और टूटा विश्वास। अब सवाल सिर्फ पति के लौटने का नहीं था, बल्कि सच सामने लाने का था। उसने पुलिस को खबर दी#
#जितेंद्र अब लुधियाना में है। शायद नई ज़िंदगी जी रहा है, शायद दूसरी शादी भी कर चुका है। लेकिन उसकी पुरानी ज़िंदगी, उसका अतीत और उसका सच अब फिर सामने आने वाला है#
#कहानी वहीं पर खड़ी है- जहां से कानून और इंसाफ़ की नई शुरुआत होगी#


No comments