#हरदोई:- मंडी में बज गया घंटा, टीटू की हो गई ताजपोशी#
#हरदोई:- मंडी में बज गया घंटा, टीटू की हो गई ताजपोशी#
#हरदोई: नवीन मंडी स्थल में सुबह घंटा बज गया। आढती और व्यापारियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और संरक्षक नरेश अग्रवाल के निर्देश पर व्यापार भवन से पुन: 3 वर्षों के लिए श्यामा कुमार गुप्ता टीटू को अनवरत अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई। इस ताजपोसी का व्यापारियों ने स्वागत किया#
#बताया जाता है कि वैश्य शिरोमणि पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने यह निर्णय लेते हुए चुनाव समिति को निर्देश दिए थे की मंडी में इस बार चुनाव नहीं होंगे और श्यामा कुमार गुप्ता टीटू 3 वर्षों के लिए पुनः अध्यक्ष बनाए जाएंगे। श्री अग्रवाल के निर्देश पर चुनाव समिति ने आज मंडी में घंटा बजाकर श्री टीटू को अध्यक्ष घोषित कर दिया#
___________________________________
#हरदोई:- पति जीवित फिर भी पत्नी ले रही विधवा पेंशन, कागजों में मृतक पति को भी मिल रही वृद्धावस्था पेंशन#
#हरदोई: सूबे में सरकारी योजनाएं फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं, जहाँ पात्रों को उनका हक़ नहीं मिल पा रहा है, वहीं अपात्रों को कूटरचना कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। ताज़ा मामला बिलग्राम ब्लॉक का है, जहाँ पति के जीवित रहते एक पत्नी विधवा पेंशन का लाभ उठा रही है, इस पूरे मामले की शिकायत स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह द्वारा की गई है#
#शिकायती पत्र में बताया गया है कि ब्लाक बिलग्राम की ग्राम पंचायत पिंडारी के मजरा मदारा निवासी अनंत राम पुत्र जानकी जिंदा है, इसके बावजूद उसकी पत्नी भगाना के खाते में विधवावस्था की पेंशन जा रही है। आरोप है कि महिला नें सरकारी योजना के लाभ के लिए अपने पुत्र रामू की मदद से पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र भी बनवा लिया। जिसका सत्यापन किए बिना प्रोबेशन विभाग के बाबुओं की मेहरबानी से विधवा पेंशन योजना का लाभ मिलना भी शुरू हो गया#
#इस पूरे मामले की शिकायत होते ही अफसर हरकत में आए और जांच कराई गई, जिसमें पति-पत्नी का खेल पकड़ लिया गया। पति अनंत राम भी कूट रचित तरीके से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहा था। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-313012179801 है। उसकी पत्नी भगाना का विधवा पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर-313010957942 है। मामले की जाँच के बाद सचिव जितेंद्र कुमार ने अपनी रिपोर्ट समाज कल्याण अधिकारी व जला प्रोबेशन अधिकारी को भेज दी है#

No comments